KKR ने रचा इतिहास, सनराइजर्स को 8 विकेट से हराकर जीता आईपीएल 2025
26 मई 2025•IPL 2025

चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया। यह KKR का 2014 के बाद पहला और कुल दूसरा आईपीएल खिताब है।
मैच हाइलाइट्स: • SRH सिर्फ 113 रन पर ऑल आउट • मिचेल स्टार्क ने लिए 3 विकेट • वेंकटेश अय्यर ने 52* रन की नाबाद पारी
टूर्नामेंट स्टैट्स: • KKR ने 12 में से 10 मैच जीते • श्रेयस अय्यर सर्वाधिक रन (567) • वरुण चक्रवर्ती सर्वाधिक विकेट (24)
कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा: "यह जीत पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। हमने पूरे टूर्नामेंट में एकाग्रता से खेल दिखाया। वरुण, रसेल और मिचेल की गेंदबाजी शानदार रही।"